World Environment Day 2025 mobilizes commitment, action to end plastic pollution awareness and tee plantesion programm at Krishi Vigyan Kendra, Lalitpur
केन्द्र पर दिनांक 03.03.2025 को वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक प्रो0 (डाॅ0) एन0के0 बाजपेयी, निदेशक प्र्रसार की अध्यक्षता में सफलता पूर्वक सम्पन्न हुई। इस अवसर पर डा0 नरेन्द्र सिंह, सह निदेशक प्रसार, डा0 शैलेन्द्र सिंह, सहा प्र्राध्यापक, पशु विज्ञान, श्री परवेज खान, जिला उद्यान अधिकारी, श्री भगवान सिंह, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, श्री आर0पी0 भारती, जिला कृषि अधिकारी, श्री गिरिजेश यादव, अध्यक्ष, मृदा प्रयोगशाला, ललितपुर, श्री राजेन्द्र कुमार खतेड़िया, बजाज फाउण्डेशन, क्षेत्रीय प्रबध्ंाक, ललितपुर, श्री संजीव सुडेले, प्रगतिशील कृषक, श्रीमती शशि किरन व श्रीमती निशा राजपूत, प्रगतिशील महिला कृषक, ककरूआ, केन्द्र के अध्यक्ष डाॅ0 मुकेश चन्द, वैज्ञानिकगण, समस्त कार्मिक उपस्थित थे। केन्द्र की छःमासिक पत्रिका कृषि संदेश का विमोचन किया गया।
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के कृषि प्रौद्योगिकी अनुप्रयोग अनुसन्धान संस्थान (अटारी), जोन-III, कानपुर की नेतृत्व में कृषि विज्ञान केंद्र, ललितपुर द्वारा 15 दिवसीय व्यापक जागरूकता अभियान जनपद के संबद्ध विभागों (कृषि, पशुपालन, बागवानी, सहकारिता, पौध संरक्षण, इफको) के सहयोग से संचालित किए जा रहे हैं। जिनमें केवीके के विषय विशेषज्ञ, आईसीएआर के वैज्ञानिक, जनपदीय विभागों के अधिकारी, पौध संरक्षण अधिकारी, प्रगतिशील किसान, कृषि उद्यमी, किसान उत्पादक संगठन (FPO), किसान हित समूह, स्वयं सहायता समूह, बैंक प्रतिनिधि आदि शामिल हैं। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य किसानों को उन्नत कृषि तकनीकों, पशुपालन, मुर्गीपालन और मत्स्य पालन संबंधी नवाचारों की जानकारी देना है। इसके साथ ही सरकारी योजनाओं और नीतियों की जानकारी देना, किसानों और वैज्ञानिकों के बीच संवाद स्थापित कर स्थानीय नवाचारों का दस्तावेजीकरण करना, और कृषि अनुसंधान को मजबूत करना भी इसका अभिन्न अंग है।
दिनांक 06.12.2024 को कृषि विज्ञान केन्द्र, ललितपुर (बी0यू0ए0टी0, बाँदा) के तत्वाधान में “के0वी0के0 उन्नत कृषि ग्राम“ योजनान्तर्गत अग्रीकृत ग्राम- ककरूआ में बलिनी मिल्क कलेक्शन सेंटर का उद्घाटन मा0 सदर विधायक श्री रामरतन कुशवाहा जी के कर-कमलो द्वारा किया गया।
के0वी0के0, ललितपुर में दिनांक 25.11.2024 को बी0यू0ए0टी0, बाँदा के मा0 कुलपति प्रो0 मुकेश पाण्डेय, निदेशक प्रसार प्रो0 एन0क0े बाजपेयी द्वारा भ्रमण किया गया। जिसमें मिलेट्स प्रसंस्करण पैकिंग सह विपणन केन्द्र का शिलान्यास, निवेश वितरण व कृषि संदेश पत्रिका का विमोचन किया गया।
के0वी0के0, ललितपुर में मिलेट्स प्रसंस्करण पैकिंग सह विपणन केन्द्र का शिलान्यास बी0यू0ए0टी0, बाँदा के मा0 कुलपति प्रो0 मुकेश पाण्डेय जी द्वारा किया गया। साथ में निदेशक प्रसार प्रो0 एन0क0े बाजपेयी, कृषि उपनिदेशक श्री वसंत दुबे, परियोजना प्रबधंक श्री रंजीत सिंह उपस्थित रहें।
Swachhata Pakhwada programm
उ0प्र0 मिलेटस पुनरोद्धार कार्यक्रम अन्तर्गत “मिलेट्स रेसीपी विकास एवं उपभोगता जागरूकता कार्यक्रम“ का आयोजन दिनांक 13.09.2024 को किया गया। श्री अन्न के भारतीय व्यंजन तैयार कर प्रदर्शित करने पर उक्त प्रतियोगिता में कृषि विज्ञान केन्द्र, ललितपुर को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ।
Animal helth copm and Training
Agriculture empliment, Solar pump, Irrigation pipe, crop seeds, chicks, gots etc.
Republic day & Tiranda Yatra (Har Ghar Tirnga)
एक पेड़ माॅ के नाम
Yaga day
किसान गोष्ठी
महिला गोष्ठी
ग्रामीण् रोजगार परक प्रशिक्षण
Field day Kharif 2024
Gajar ghas Awareness Programm
Natural farming awareness programm 21-22 December, 2023
Yoga day
Vrahad Vraksharopan pragramme
Swachhata Abhiyan 2023
SAC meeting
Seedling, seed, Fawada, Tasla etc. distribution under TSP programme
Dairy and Goat farming manegment
Cure of anemia in adolescent girl